क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें काफी ध्यान की जरूरत होती है। लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के भार का असर खिलाड़ी के दिमाग पर पड़ने लगता है। इसके साथ ही 90 का स्कोर आते ही बल्लेबाज अपने ऊपर अधिक दबाव लेते हैं, जिसके कारण कई खिलाड़ी अपनी विकेट गंवा देते हैं। हम आज ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ऊपर रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्ग्ज कप्तान स्टीव वॉ ने अपने करियर में 32 शतक लगाए, लेकिन इतना अनुभव होने के बाद भी वॉ को नर्वस 90 में पहुंचकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपने करियर में स्टीव वॉ 10 बार 90 का स्कोर बनाने के बाद आउट हुए, जिसमें से दो बार वो रनआउट भी हुए। इसके अलावा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी डीविलियर्स मौजूदा दौर के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक थे। हालांकि दबाव में उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा। डीविलियर्स अपने टेस्ट करियर में 8 बार नर्वस 90 का शिकार बने हैं। क्रिकेट में ज्यादातर रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही है और यह वाला रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 10 बार नर्वस 90 में आउट हुए। इसके अलावा इस लिस्ट में राहुल द्रविड और माइकल स्लेटर के नाम भी शामिल हैं, दोनों ही खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर में 9 बार नर्वस 90 का शिकार बने।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial