एकदिवसीय प्रारूप में बिना शतक के सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले 5 क्रिकेटर

# 3 ग्राहम थोर्प

ग्राहम थोर्प लगभग एक दशक तक इंग्लैंड के मध्य क्रम की रीढ़ की हड्डी रहे थे। उन्हें उनकी बेहतरीन कवर ड्राइव के लिए जाना जाता था। वह एक ऐसे लाजवाब क्षेत्ररक्षक भी थे, जिसे कप्तान द्वारा कहीं भी तैनात किया जा सकता था। थोर्प ने केवल 82 वनडे खेले, हालांकि वह टेस्ट टीम के नियमित सदस्य थे। अपने छोटे वनडे करियर में, उन्होंने 37.1 9 के औसत से 2380 रन बनाए। इस तथ्य के चलते कि उन्होंने मध्य क्रम में बल्लेबाजी की, उन्हें अक्सर शतक बनाने के लिए क्रीज पर अधिक समय बिताने का अवसर नहीं मिला। वह टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने के लिए तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने शतक लगाये बिना 21 अर्धशतक जमाए। उनका 89 का उच्च स्कोर 1996 में नीदरलैंड के खिलाफ आया था। थोर्प ने अपने 21 अर्धशतकों में से 5 न्यूजीलैंड के खिलाफ 38.30 के औसत से बनाए।