#2 टॉम गैरेट, 55 मेडन, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 1886
Ad
Trending
टॉम गैरेट ने एक पारी में 55 मेडन ओवर डाले थे, जी हां 55 मेडन ओवर। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल में अपनी रफ़्तार और कसी हुई लाइन लेंथ से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को इस गेंदबाज़ ने ख़ूब परेशान किया था।
गैरेट ने प्रथम श्रेणी मैचों में न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्हें 160 मैचों में 18.72 की बेहतरीन औसत से 446 विकेट मिले थे।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Syed Hussain
एक खेल पत्रकार, जिसके पास 11 सालों से ज़्यादा का अनुभव हासिल है। ताक़त एंकरिंग, रिपोर्टिंग और हिन्दी है, लिखना बेहद पसंद है फिर चाहे वह किसी भी विषय पर हो। एक खिलाड़ी होने के नाते खेल से जुड़े रहना और उसपर लिखते रहना या उसे किसी भी तरह से आप सभी के सामने लाना पसंद है।