वैसे किसी टीम या खिलाडी के प्रदर्शन को उनके रिकॉर्ड के आधार पर नहीं आंका जा सकता। कई महान खिलाडियों के नाम पर कुछ ख़राब रिकॉर्ड हैं, तो वहीं कुछ ख़राब खिलाडियों के नाम अच्छे रिकार्ड्स भी हैं।
टीम की बात करें तो ऐसी कई टीमें हैं जिनके नाम क्रिकेट के कई अनोखे रिकार्ड्स हैं। इसमें से ऐसी कई टीमें हैं जिनके नाम तीन में से दो फॉर्मेट में वही रिकॉर्ड है।
ये रही 5 टीमें जिनके नाम अनोखे रिकार्ड दर्ज हैं:#5 न्यूजीलैंड: एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (टेस्ट और वनडे)
ये कोई चौंकने वाली बात नहीं है। जिस टीम में ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस केर्न्स हो उस टीम के नाम ये रिकॉर्ड हो सकता है। ये रिकॉर्ड उनके नाम टेस्ट और वनडे की पारियों में हैं। दोनों पारियों में न्यूजीलैंड ने 22 छक्के लगाए थे।
साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलते हुए न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड बनाया। इसकी अगुवाई की मैकलुम ने जिन्होंने 188 गेंदों में 202 बनाये और उनकी इस पारी में 11 छक्के शामिल थे। वहीं मार्क क्रेग ने 3 छक्के, रॉस टेलर, टिम साउथी और कोरी एंडरसन ने 2-2 छक्कों के साथ योगदान दिया।
वहीं वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए कोरी एंडरसन ने 14 छक्कों की मदद से अपना सबसे तेज़ शतक पूरा किया था। उसी मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जेसी राइडर ने 5 तो मैकलुम ने 3 छक्के मारे थे।