क्रिकेट खेलने वाले 5 देश जिनके नाम है अनोखा रिकॉर्ड

ICC World Twenty20 India 2016:  New Zealand v India

वैसे किसी टीम या खिलाडी के प्रदर्शन को उनके रिकॉर्ड के आधार पर नहीं आंका जा सकता। कई महान खिलाडियों के नाम पर कुछ ख़राब रिकॉर्ड हैं, तो वहीं कुछ ख़राब खिलाडियों के नाम अच्छे रिकार्ड्स भी हैं। टीम की बात करें तो ऐसी कई टीमें हैं जिनके नाम क्रिकेट के कई अनोखे रिकार्ड्स हैं। इसमें से ऐसी कई टीमें हैं जिनके नाम तीन में से दो फॉर्मेट में वही रिकॉर्ड है। ये रही 5 टीमें जिनके नाम अनोखे रिकार्ड दर्ज हैं: #5 न्यूजीलैंड: एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (टेस्ट और वनडे) ये कोई चौंकने वाली बात नहीं है। जिस टीम में ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस केर्न्स हो उस टीम के नाम ये रिकॉर्ड हो सकता है। ये रिकॉर्ड उनके नाम टेस्ट और वनडे की पारियों में हैं। दोनों पारियों में न्यूजीलैंड ने 22 छक्के लगाए थे। साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलते हुए न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड बनाया। इसकी अगुवाई की मैकलुम ने जिन्होंने 188 गेंदों में 202 बनाये और उनकी इस पारी में 11 छक्के शामिल थे। वहीं मार्क क्रेग ने 3 छक्के, रॉस टेलर, टिम साउथी और कोरी एंडरसन ने 2-2 छक्कों के साथ योगदान दिया। वहीं वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए कोरी एंडरसन ने 14 छक्कों की मदद से अपना सबसे तेज़ शतक पूरा किया था। उसी मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जेसी राइडर ने 5 तो मैकलुम ने 3 छक्के मारे थे। #4 बांग्लादेश: सबसे ज्यादा लगातार मैच हारने का रिकॉर्ड (टेस्ट और वनडे) बांग्लादेश की टीम अभी घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है आज बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत टीम है और सभी टॉप टीम को चुनौती दे रही है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनका ख़राब दौर चल रहा था। 1990 के अंत और 2000 के शुरुआत में बांग्लादेश की टीम मजबूत टीमों के लिए पंच बैग का काम किया करती थी। टेस्ट मैचों में उनके हारने की स्ट्रीक की शुरुआत हुई 2001 से जब उनके ही घर पर उन्हें ज़िम्बाम्बे के हाथो 8 विकेट से हार नसीब हुई। 21 मैचों में लगातार हार में बांग्लादेशी टीम 12 बार पारी से हारी। ये सिलसिला फ़रवरी 2001 तक चला जब वे अपना 21 वां मैच वापस ज़िम्बाम्बे के हाथो हारे। एक दौर में टेस्ट मैचों की तरह ही वनडे में भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम की हालात ख़राब थी। इसकी शुरुआत अक्टूबर 1999 में हुई जब उन्हें वेस्टइंडीज के हाथो 2-0 से सीरीज में हार मिली। इस समय बांग्लादेशी टीम ने 23 मैच हारे और आखिरी हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का आखरी मैच था। #3 पाकिस्तान: एक पारी में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होनेवाले खिलाडी (टेस्ट और वनडे) pakistan-1459162207-800 जबसे पाकिस्तान की टीम क्रिकेट से जुडी है तबसे उन्होंने इस खेल के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन उनके नाम भी एक ख़राब रिकॉर्ड है। और वो है टेस्ट और वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होनेवाले खिलाड़ी। टेस्ट की बात करें तो साल 1980 में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 128 पर ऑल आउट हो गयी। 10 में से 6 खिलाडी ऐसे थे जो बिना खाता खोले आउट हो गए। ये खिलाडी थे शफीक अहमद, सादिक मोहम्मद, माजिद खान, एजाज फकीह, इकबाल कासिम और मोहम्मद नजीर। पाकिस्तान ने ये कारनामा वापस सात साल बाद वनडे में दोहराया। एक मजबूत टीम ने 55 ओवर के खेल में 213/9 बनाए, जिसमें से पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। इसमें मुदस्सर नजर, मंसूर अख्तर, मंजूर इलाही, सलीम यूसुफ, तौसीफ अहमद और वसीम अकरम जैसे खिलाडी शामिल हैं। #2 दक्षिण अफ्रीका: उस मैच का हिस्सा बने जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाए गए (टेस्ट, वनडे और टी20) ICC World Twenty20 India 2016: South Africa v Sri Lanka भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आजतक एक भी विश्व कप नहीं जीता हो, लेकिन क्रिकेट जगत की वे एक मजबूत टीम है। कई रिकॉर्ड्स के साथ साथ इस टीम के नाम सभी फॉर्मेट्स में एक और खास रिकॉर्ड है। प्रोटियाज़ की टीम तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बननेवाले मैच का हिस्सा रही है। साल 1939 में दक्षिण अफ्रीका की टीम उस मैच का हिस्सा थी जिसमें 1981 रन बने। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोनों पारियों में 530 और 481 रन पर ऑल आउट हो गयी, वहीं इंग्लैंड की टीम ने 316 और 654/5 बनाए। जोहानसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यादगार मुकाबले हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए हासिल कर लिया। उस मैच में 872 रन बनाए गए, जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास का एक मैच में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। जो दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के साथ किया वही काम वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में किया। 2015 में टी-20 सीरीज के दौरान फाफ डु प्लेसिस के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 231/7 बनाए। कैरेबियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते क्रिस गेल की पारी की मदद से मैच अपने नाम किया। इस मैच में 467 रन बनाए गए। #1 श्रीलंका: एक पारी में किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन (टेस्ट, वनडे, टी20) sanath-jayasuriya-1462713449-800 भले ही अभी श्रीलंका क्रिकेट टीम का अच्छा दौर नहीं चल रहा, लेकिन पिछले दशक में वें विश्व क्रिकेट की मजबूत टीम थी। श्रीलंकाई टीम के पास कई फॉर्मेट्स में कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनानेवाली टीम का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। साल 1997 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952/6 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। भारत ने पहली पारी में 537/8 बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका ने इतना बड़ा स्कोर बनाया। सनथ जयसूर्या ने उस मैच में 340 रन बनाए और रोशन महानामा के साथ 527 रनों की साझेदारी की। रोशन महानामा ने इस पारी में 225 रन बनाये और ये मैच ड्रा कराया था। साल 2006 में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मैच में 443/9 रनों का स्कोर बनाया। जयसूर्या ने इस मैच में 104 गेंदों में 157 रनों की पारी खेली। दिलशान ने 78 गेंदों में 117 रन बनाए। श्रीलंका ने ये मैच 195 रनों से अपने नाम किया। इसके एक साल बाद ही पहले टी20 विश्व कप में श्रीलंका के पास टी-20 में एक रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला। जोहानसबर्ग में केन्या के खिलाफ श्रीलंका ने 260/6 रन बनाये। जिसमें जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने इस मैच को 172 रनों से अपने नाम किया। ये टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अंतर से जीता हुआ मैच था। लेखक: अभिनव मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor