आज बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत टीम है और सभी टॉप टीम को चुनौती दे रही है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनका ख़राब दौर चल रहा था। 1990 के अंत और 2000 के शुरुआत में बांग्लादेश की टीम मजबूत टीमों के लिए पंच बैग का काम किया करती थी। टेस्ट मैचों में उनके हारने की स्ट्रीक की शुरुआत हुई 2001 से जब उनके ही घर पर उन्हें ज़िम्बाम्बे के हाथो 8 विकेट से हार नसीब हुई। 21 मैचों में लगातार हार में बांग्लादेशी टीम 12 बार पारी से हारी। ये सिलसिला फ़रवरी 2001 तक चला जब वे अपना 21 वां मैच वापस ज़िम्बाम्बे के हाथो हारे। एक दौर में टेस्ट मैचों की तरह ही वनडे में भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम की हालात ख़राब थी। इसकी शुरुआत अक्टूबर 1999 में हुई जब उन्हें वेस्टइंडीज के हाथो 2-0 से सीरीज में हार मिली। इस समय बांग्लादेशी टीम ने 23 मैच हारे और आखिरी हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का आखरी मैच था।