जबसे पाकिस्तान की टीम क्रिकेट से जुडी है तबसे उन्होंने इस खेल के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन उनके नाम भी एक ख़राब रिकॉर्ड है। और वो है टेस्ट और वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होनेवाले खिलाड़ी। टेस्ट की बात करें तो साल 1980 में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 128 पर ऑल आउट हो गयी। 10 में से 6 खिलाडी ऐसे थे जो बिना खाता खोले आउट हो गए। ये खिलाडी थे शफीक अहमद, सादिक मोहम्मद, माजिद खान, एजाज फकीह, इकबाल कासिम और मोहम्मद नजीर। पाकिस्तान ने ये कारनामा वापस सात साल बाद वनडे में दोहराया। एक मजबूत टीम ने 55 ओवर के खेल में 213/9 बनाए, जिसमें से पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। इसमें मुदस्सर नजर, मंसूर अख्तर, मंजूर इलाही, सलीम यूसुफ, तौसीफ अहमद और वसीम अकरम जैसे खिलाडी शामिल हैं।