क्रिकेट खेलने वाले 5 देश जिनके नाम है अनोखा रिकॉर्ड

ICC World Twenty20 India 2016:  New Zealand v India
#2 दक्षिण अफ्रीका: उस मैच का हिस्सा बने जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाए गए (टेस्ट, वनडे और टी20)
ICC World Twenty20 India 2016: South Africa v Sri Lanka

भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आजतक एक भी विश्व कप नहीं जीता हो, लेकिन क्रिकेट जगत की वे एक मजबूत टीम है। कई रिकॉर्ड्स के साथ साथ इस टीम के नाम सभी फॉर्मेट्स में एक और खास रिकॉर्ड है। प्रोटियाज़ की टीम तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बननेवाले मैच का हिस्सा रही है। साल 1939 में दक्षिण अफ्रीका की टीम उस मैच का हिस्सा थी जिसमें 1981 रन बने। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोनों पारियों में 530 और 481 रन पर ऑल आउट हो गयी, वहीं इंग्लैंड की टीम ने 316 और 654/5 बनाए। जोहानसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यादगार मुकाबले हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए हासिल कर लिया। उस मैच में 872 रन बनाए गए, जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास का एक मैच में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। जो दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के साथ किया वही काम वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में किया। 2015 में टी-20 सीरीज के दौरान फाफ डु प्लेसिस के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 231/7 बनाए। कैरेबियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते क्रिस गेल की पारी की मदद से मैच अपने नाम किया। इस मैच में 467 रन बनाए गए।