क्रिकेट खेलने वाले 5 देश जिनके नाम है अनोखा रिकॉर्ड

ICC World Twenty20 India 2016:  New Zealand v India
#1 श्रीलंका: एक पारी में किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन (टेस्ट, वनडे, टी20)
sanath-jayasuriya-1462713449-800

भले ही अभी श्रीलंका क्रिकेट टीम का अच्छा दौर नहीं चल रहा, लेकिन पिछले दशक में वें विश्व क्रिकेट की मजबूत टीम थी। श्रीलंकाई टीम के पास कई फॉर्मेट्स में कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनानेवाली टीम का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। साल 1997 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952/6 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। भारत ने पहली पारी में 537/8 बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका ने इतना बड़ा स्कोर बनाया। सनथ जयसूर्या ने उस मैच में 340 रन बनाए और रोशन महानामा के साथ 527 रनों की साझेदारी की। रोशन महानामा ने इस पारी में 225 रन बनाये और ये मैच ड्रा कराया था। साल 2006 में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मैच में 443/9 रनों का स्कोर बनाया। जयसूर्या ने इस मैच में 104 गेंदों में 157 रनों की पारी खेली। दिलशान ने 78 गेंदों में 117 रन बनाए। श्रीलंका ने ये मैच 195 रनों से अपने नाम किया। इसके एक साल बाद ही पहले टी20 विश्व कप में श्रीलंका के पास टी-20 में एक रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला। जोहानसबर्ग में केन्या के खिलाफ श्रीलंका ने 260/6 रन बनाये। जिसमें जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने इस मैच को 172 रनों से अपने नाम किया। ये टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अंतर से जीता हुआ मैच था। लेखक: अभिनव मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications