भले ही अभी श्रीलंका क्रिकेट टीम का अच्छा दौर नहीं चल रहा, लेकिन पिछले दशक में वें विश्व क्रिकेट की मजबूत टीम थी। श्रीलंकाई टीम के पास कई फॉर्मेट्स में कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनानेवाली टीम का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। साल 1997 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952/6 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। भारत ने पहली पारी में 537/8 बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका ने इतना बड़ा स्कोर बनाया। सनथ जयसूर्या ने उस मैच में 340 रन बनाए और रोशन महानामा के साथ 527 रनों की साझेदारी की। रोशन महानामा ने इस पारी में 225 रन बनाये और ये मैच ड्रा कराया था। साल 2006 में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मैच में 443/9 रनों का स्कोर बनाया। जयसूर्या ने इस मैच में 104 गेंदों में 157 रनों की पारी खेली। दिलशान ने 78 गेंदों में 117 रन बनाए। श्रीलंका ने ये मैच 195 रनों से अपने नाम किया। इसके एक साल बाद ही पहले टी20 विश्व कप में श्रीलंका के पास टी-20 में एक रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला। जोहानसबर्ग में केन्या के खिलाफ श्रीलंका ने 260/6 रन बनाये। जिसमें जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने इस मैच को 172 रनों से अपने नाम किया। ये टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अंतर से जीता हुआ मैच था। लेखक: अभिनव मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी