5 क्रिकेट कौशल जिन्हें पाना बहुत मुश्किल है

# 3 स्लिप कैचिंग

267f9-1509738711-800

पिछले दो दशकों या उससे भी ज्यादा समय में स्लिप क्षेत्ररक्षण के चलते क्रिकेट ने बहुत से मैच बदलते देखे है। आजकल स्लिप में गेंद पकड़ना एक ऐसा पहलू है जिसमे हाल के दिनों में भारी गिरावट देखी गयी है। जहाँ तक क्षेत्ररक्षण की बात है तो यह उसका सबसे कठिन पहलू है।

एक स्लिप फील्डर को न केवल अच्छे सजग रहने की ज़रूरत होती है बल्कि एक तेज गेंदबाज की सहायता के लिए एकाग्रता की भी बहुत आवश्यकता होती है। उन्हें ठीक से खड़े होना तो तय करना होता ही है और साथ ही अवसरों का इंतजार करना है, जबकि कुछ अन्य क्षेत्ररक्षक उसके अगल बगल दिखते रहते हैं। ओर, जब कैच आते हैं, तो उन्हें अच्छे से लपकने के लिये फील्डर को स्लिप में वाकई तेज़ तो होना ही चाहिये औरअच्छा हाथ भी होने चाहिए।

इन मुश्किलों के चलते ही क्रिकेट इतिहास में महान स्लिप क्षेत्ररक्षकों की संख्या काफी कम रही है।