आज के समय के 5 बल्लेबाज़ जो टेस्ट में 10,000 रन के क्लब में शामिल हो सकते हैं

younis-1464870286-800

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी बने। उन्होने क्रिकेट के सरताज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। कुक ने यह कारनामा 31 साल और 158 दिन की उम्र में किया, तो वही सचिन ने यह रिकॉर्ड 31 साल और 326 दिन की उम्र में 2005 में हासिल किया था। कुक की उम्र को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा की वो सचिन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। इंग्लैंड के कप्तान सचिन के 15,921 रनों से सिर्फ 5879 रन ही पीछे है। कुक के खेलने के अंदाज़ को देखा जाए, तो उन्होने 10,000 रन बनाने में ज्यादा समय नहीं लिया। विश्व में कुछ ऐसे खिलाड़ी और भी हैं, जो अगर चोटों से दूर रहे और उसी तरह रन बनाए, जैसे अभी बना रहे है, तो वो भी 10,000 के क्लब में शामिल हो सकते हैं। नज़र डालते हैं 5 ऐसे ही खिलाड़ियों पर : 1- यूनिस खान इंग्लैंड के कप्तान की तरह, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान भी 10,000 रन बनाने के काफी करीब है। यूनिस के हालिया प्रदर्शन की बात करे तो, वो पिछले दो साल से जबर्दस्त फॉर्म में है और पाकिस्तान बैटिंग के स्तंभ है। उनके पर्पल पैच की बात करें तो, 2004 के बाद से सिर्फ 2012 में उनकी औसत टेस्ट क्रिकेट में 50 से नीचे आई हैं, वरना हर साल उनका प्रदर्शन बेहतरीन ही रहता है। यनिस के पिछले तीन सीजन की बात करें तो, उन्होने, 2013 में 53.69 की औसत से 698 रन बनाए, 2014 में 66.50 की औसत से 1064 रन बनाए और 2015 में 60.69 की औसत से 789 रन बनाए। पाकिस्तानी अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक 104 टेस्ट मैच में 9116 रन बनाए है और वो 10,000 रन से सिर्फ 884 रन ही दूर है, जो किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर हैं। उन्होने पिछले साल ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, जब अक्टूबर में उन्होने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा था। उनकी उम्र 38 साल की है, लेकिन उनके जज़्बे को देखे तो वो इस खेल को अभी अलविदा नहीं कहने वाले। अगर वो दो साल भी खेल गए तो वो आसानी से 10,000 रन बनाने में कामयाब हो जाएंगे। 2- एबी डीविलियर्स de-villiers-1464870142-800 क्रिकेट के छोटे फॉरमैट में सुपरमैन कहे जाने वाले डीविलियर्स लंबे फॉरमैट में भी उतने ही खतरनाक बल्लेबाज़ है, जीतने की वो दूसरे फॉरमैट में। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 106 टेस्ट मैच में 8074 रन बनाए हैं, वो भी 50.64 की औसत से। डीविलियर्स के प्रदर्शन में 2013 से टेस्ट मैच में थोड़ी गिरावट आई है, उनकी औसत पिछले तीन साल से 50 सज़े नीचे ही हैं। डिविलियर्स के लिए एक बात कही जा सकती है की, अभी भी उनमे रनों की उतनी ही भूख है। उन्होने पिछले दो साल में वनडे क्रिकेट सबसे तेज़ 50 रन, 100 रन और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। हाशिम अमला के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद, उनपर टीम की इस ज़िम्मेदारी का बोझ भी आ गया हैं, जिससे उन्हें अब यह फॉरमैट भी लगातार खेलना होगा। उनकी उमरसिर्फ 32 साल ही है और अगर उनकी फ़िटनेस को देखा जाए तो वो कम से कम 2019 विश्व कप तो खेलने वाले है ही। अगर यह होता है, तो जो उन्हें 1926 रन चाहिए 10,000 रन पूरे करने के लिए, वो आसानी से कर लेंगे। 3- हाशिम अमला amla-1464721433-800 हाशिम अमला एक और एसे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है, जो 10,000 के क्लब में शामिल हो सकते हैं। उन्होने हाल ही में अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देने के लिए, टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसका असर देखने को मिला, अमला ने पिछले साल 8 मुकाबलों में सिर्फ 22.81 की औसत से 251 रन बनाए, लेकिन कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 1 सेंचुरी और 3 हाल्फ सेंचुरी की मदद से 451 रन बनाए। अमला के टेस्ट में 92 मैच में 7358 रन बनाए है और उनकी उम्र सिर्फ 33 साल ही है। उन्हें 10,000 रन बनाए के लिए 2642 रन ही चाहिए। अगर उनके पिछले तीन साल का प्रदर्शन देखे, जहां इनकी औसत 70.93, 57.54 और 63.63 रही। तो अगर यह 2019 तक भी खेल गए तो यह 10,000 तो बना ही लेंगे। 4- केन विलियमसन williamson-1464869918-800 हाल ही में न्यूज़ीलैंड के कप्तान बने केन विलियमसन ने मात्र 25 साल की उम्र में ही सबको अपनी क्लासिकल बैटिंग का दीवाना बना दिया हैं। 2010 में अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले केन ने अब तक खेले गए 48 मुकाबलों में लगभग 50 की औसत से 1037 रन बनाए है, जिसमे 13 सेंचुरी शामिल हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान के लिए 2014 और 2015 शानदार बीते। जहां इन्होने 929 और 1172 रन बनाए, वो भी 61.93 और 90.15 की शानदार औसत से। उन्होने छह साल के करियर में ही 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए और उनकी फॉर्म को देखते हुए तो यही लगता है कि वो कम से कम 10 साल और खेलने वाले है। अगर ऐसा होता है, तो निश्चित ही वो टेस्ट में 10,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वो न्यूज़ीलैंड के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। देखने वाली बात यह होगी की क्या उनपर कप्तानी का दबाव पढ़ता है या नहीं, जैसे की हमने कई क्रिकेटर्स के साथ देखा हैं। 5- स्टीव स्मिथ steve-smith-test-1464869839-800 ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन कहे जाने वाले स्मिथ, जोकि टीम के तीनों फॉरमैट में कप्तान भी है। स्मिथ को सबसे पहले टीम में एक लेग स्पिनर के रूप में 2010 में पाकिस्तान चुना गया था। शेन वार्न के क्रिकेट को अलविदा कहने के तीन साल तक एक अच्छे लेग स्पिनर की तलाश रही, जो अभी भी पूरी नहीं हुई हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की जान हैं और उनका प्रदर्शन भी यह साबित करता है। उनके पिछले दो साल तो कुछ ज्यादा ही शानदार निकले। उन्होने जहां 2014 में 81.85 की औसत से 1146 रन बनाए तो, 2015 में उन्होने 73.70 की औसत से 1474 रन बनाए। स्मिथ ने अब तक खेले 41 टेस्ट मैच में 60.18 की औसत से 3852 रन बनाए है, जिसमे 14 सेंचुरी शामिल हैं। उनकी फिटनेस और फॉर्म को देखे तो उन्हें कम से कम 6 साल और खेलना चाहिए और अगर वो ऐसा कर लेते है तो 10, 000 रन तो वो बना ही लेंगे। स्मिथ अगर यह कारनामा करते है, तो वो ऐसा करने वाले एलेन बार्डर और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे खिलाड़ी होंगे। लेखक- किसलया श्रीवासतवा, अनुवादक- मयंक महता