इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी बने। उन्होने क्रिकेट के सरताज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
कुक ने यह कारनामा 31 साल और 158 दिन की उम्र में किया, तो वही सचिन ने यह रिकॉर्ड 31 साल और 326 दिन की उम्र में 2005 में हासिल किया था।
कुक की उम्र को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा की वो सचिन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। इंग्लैंड के कप्तान सचिन के 15,921 रनों से सिर्फ 5879 रन ही पीछे है।
कुक के खेलने के अंदाज़ को देखा जाए, तो उन्होने 10,000 रन बनाने में ज्यादा समय नहीं लिया। विश्व में कुछ ऐसे खिलाड़ी और भी हैं, जो अगर चोटों से दूर रहे और उसी तरह रन बनाए, जैसे अभी बना रहे है, तो वो भी 10,000 के क्लब में शामिल हो सकते हैं।
नज़र डालते हैं 5 ऐसे ही खिलाड़ियों पर :
1- यूनिस खान
इंग्लैंड के कप्तान की तरह, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान भी 10,000 रन बनाने के काफी करीब है। यूनिस के हालिया प्रदर्शन की बात करे तो, वो पिछले दो साल से जबर्दस्त फॉर्म में है और पाकिस्तान बैटिंग के स्तंभ है।
उनके पर्पल पैच की बात करें तो, 2004 के बाद से सिर्फ 2012 में उनकी औसत टेस्ट क्रिकेट में 50 से नीचे आई हैं, वरना हर साल उनका प्रदर्शन बेहतरीन ही रहता है।
यनिस के पिछले तीन सीजन की बात करें तो, उन्होने, 2013 में 53.69 की औसत से 698 रन बनाए, 2014 में 66.50 की औसत से 1064 रन बनाए और 2015 में 60.69 की औसत से 789 रन बनाए।
पाकिस्तानी अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक 104 टेस्ट मैच में 9116 रन बनाए है और वो 10,000 रन से सिर्फ 884 रन ही दूर है, जो किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर हैं। उन्होने पिछले साल ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, जब अक्टूबर में उन्होने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा था।
उनकी उम्र 38 साल की है, लेकिन उनके जज़्बे को देखे तो वो इस खेल को अभी अलविदा नहीं कहने वाले। अगर वो दो साल भी खेल गए तो वो आसानी से 10,000 रन बनाने में कामयाब हो जाएंगे।