क्रिकेट के छोटे फॉरमैट में सुपरमैन कहे जाने वाले डीविलियर्स लंबे फॉरमैट में भी उतने ही खतरनाक बल्लेबाज़ है, जीतने की वो दूसरे फॉरमैट में। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 106 टेस्ट मैच में 8074 रन बनाए हैं, वो भी 50.64 की औसत से। डीविलियर्स के प्रदर्शन में 2013 से टेस्ट मैच में थोड़ी गिरावट आई है, उनकी औसत पिछले तीन साल से 50 सज़े नीचे ही हैं। डिविलियर्स के लिए एक बात कही जा सकती है की, अभी भी उनमे रनों की उतनी ही भूख है। उन्होने पिछले दो साल में वनडे क्रिकेट सबसे तेज़ 50 रन, 100 रन और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। हाशिम अमला के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद, उनपर टीम की इस ज़िम्मेदारी का बोझ भी आ गया हैं, जिससे उन्हें अब यह फॉरमैट भी लगातार खेलना होगा। उनकी उमरसिर्फ 32 साल ही है और अगर उनकी फ़िटनेस को देखा जाए तो वो कम से कम 2019 विश्व कप तो खेलने वाले है ही। अगर यह होता है, तो जो उन्हें 1926 रन चाहिए 10,000 रन पूरे करने के लिए, वो आसानी से कर लेंगे।