हाशिम अमला एक और एसे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है, जो 10,000 के क्लब में शामिल हो सकते हैं। उन्होने हाल ही में अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देने के लिए, टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसका असर देखने को मिला, अमला ने पिछले साल 8 मुकाबलों में सिर्फ 22.81 की औसत से 251 रन बनाए, लेकिन कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 1 सेंचुरी और 3 हाल्फ सेंचुरी की मदद से 451 रन बनाए। अमला के टेस्ट में 92 मैच में 7358 रन बनाए है और उनकी उम्र सिर्फ 33 साल ही है। उन्हें 10,000 रन बनाए के लिए 2642 रन ही चाहिए। अगर उनके पिछले तीन साल का प्रदर्शन देखे, जहां इनकी औसत 70.93, 57.54 और 63.63 रही। तो अगर यह 2019 तक भी खेल गए तो यह 10,000 तो बना ही लेंगे।
Edited by Staff Editor