आज के समय के 5 बल्लेबाज़ जो टेस्ट में 10,000 रन के क्लब में शामिल हो सकते हैं

younis-1464870286-800
4- केन विलियमसन
williamson-1464869918-800

हाल ही में न्यूज़ीलैंड के कप्तान बने केन विलियमसन ने मात्र 25 साल की उम्र में ही सबको अपनी क्लासिकल बैटिंग का दीवाना बना दिया हैं। 2010 में अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले केन ने अब तक खेले गए 48 मुकाबलों में लगभग 50 की औसत से 1037 रन बनाए है, जिसमे 13 सेंचुरी शामिल हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान के लिए 2014 और 2015 शानदार बीते। जहां इन्होने 929 और 1172 रन बनाए, वो भी 61.93 और 90.15 की शानदार औसत से। उन्होने छह साल के करियर में ही 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए और उनकी फॉर्म को देखते हुए तो यही लगता है कि वो कम से कम 10 साल और खेलने वाले है। अगर ऐसा होता है, तो निश्चित ही वो टेस्ट में 10,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वो न्यूज़ीलैंड के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। देखने वाली बात यह होगी की क्या उनपर कप्तानी का दबाव पढ़ता है या नहीं, जैसे की हमने कई क्रिकेटर्स के साथ देखा हैं।

App download animated image Get the free App now