ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन कहे जाने वाले स्मिथ, जोकि टीम के तीनों फॉरमैट में कप्तान भी है। स्मिथ को सबसे पहले टीम में एक लेग स्पिनर के रूप में 2010 में पाकिस्तान चुना गया था। शेन वार्न के क्रिकेट को अलविदा कहने के तीन साल तक एक अच्छे लेग स्पिनर की तलाश रही, जो अभी भी पूरी नहीं हुई हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की जान हैं और उनका प्रदर्शन भी यह साबित करता है। उनके पिछले दो साल तो कुछ ज्यादा ही शानदार निकले। उन्होने जहां 2014 में 81.85 की औसत से 1146 रन बनाए तो, 2015 में उन्होने 73.70 की औसत से 1474 रन बनाए। स्मिथ ने अब तक खेले 41 टेस्ट मैच में 60.18 की औसत से 3852 रन बनाए है, जिसमे 14 सेंचुरी शामिल हैं। उनकी फिटनेस और फॉर्म को देखे तो उन्हें कम से कम 6 साल और खेलना चाहिए और अगर वो ऐसा कर लेते है तो 10, 000 रन तो वो बना ही लेंगे। स्मिथ अगर यह कारनामा करते है, तो वो ऐसा करने वाले एलेन बार्डर और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे खिलाड़ी होंगे। लेखक- किसलया श्रीवासतवा, अनुवादक- मयंक महता