लगातार बदलती वेस्टइंडीज की टीम में एक चीज़ कभी नहीं बदली, जेरोम टेलर का विदेशों में ख़राब प्रदर्शन। 2003 में डेब्यू करनेवाले टेलर ने काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है, लेकिन इतने समय से वेस्टइंडीज टीम के साथ रहने के बावजूद वह कभी भी विदेशी दौरों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं। 46 टेस्ट मैचों में 34.46 की औसत और 59.6 की स्ट्राइक रेट से उनके पास कुल 130 विकेट हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के बाहर खेले गए टेस्ट मैचों में उनकी औसत 48.46 और स्ट्राइक रेट 76.4 हैं। 46 में से 24 मैच उन्होंने बाहर खेले हैं और 47 विकेट अपने नाम किये। वहीं घर पर उन्होंने 22 टेस्ट मैच में 86 विकेट लिये हैं। अपने 13 साल के करियर में उन्होंने केवल 46 टेस्ट मैच खेले हैं, इससे उनके फॉर्म और फिटनेस का पता चलता है। सभी बड़ी टेस्ट टीमों के खिलाफ टेलर विकेट लेने और रन रोकने में असफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले 4 टेस्ट मैच में उनका औसत 100 हैं और उन्होंने 300 रन देकर केवल 3 विकेट लिये हैं। वहीं इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच में उन्होंने अपने नाम 6 विकेट किये हैं, जहां उनका औसत 88.50 है। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में टेलर का औसत 4, 5, और 3 टेस्ट मैचों 50.66, 41.50 और 32.07 का है। केवल श्रीलंका में टेलर घर जैसा प्रदर्शन कर पाएं हैं और 2 मैचों में 23.50 की औसत से 6 विकेट लिये हैं।