इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन, घरेलू परिस्तिथियों के अनुकूल खेलनेवाले गेंदबाज हैं। 115 टेस्ट में 451 विकेट लेनेवाले एंडरसन ने घर पर केवल 21 टेस्ट ज्यादा खेले हैं लेकिन विदेश के मुकाबले इंग्लैंड में दोगुने से ज्यादा विकेट लिये हैं। इंग्लैंड में 65 टेस्ट मैच में उनके नाम 284 विकेट हैं तो वहीं आपने देश के बाहर 44 टेस्ट मैच में उनके नाम 145 विकेट हैं। औसत की बात करें तो उनका औसत घर पर 25.59 और विदेश में 34.86 हैं। इंग्लैंड में उनका स्ट्राइक रेट 51.6 और विदेश में 66.3 हैं। एंडरसन ने सबसे ज्यादा मैच ऑस्ट्रेलिया में एशेज के रूप में खेले हैं जहां उन्होंने 13 मैचों में 43 विकेट लिये और उनकी औसत रही 38.44। एंडरसन जैसे गेंदबाज को ऑस्ट्रेलियाई तेज़ पिचों पर विकेट लेने में समस्या नहीं होनी चाहिए थी। लेकिन उनके आकंड़े उल्टा दिखाते हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में उनका औसत 39.92 और 36.72 रहा है। ये उनके आकंड़ों पर धब्बा है। लेकिन इस इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ऐसी जगह है जहां पर तेज़ गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद नहीं मिलती। भारत में खेले 7 टेस्ट मैचों में एंडरसन ने 29.81 की औसत से 22 विकेट लिये हैं। लेकिन श्रीलंका में खेले 4 टेस्ट मैचों में एंडरसन ने 40.72 की औसत से 11 विकेट लिये हैं। भारत के अलावा एंडरसन का टेस्ट औसत 20 के आसपास केवल वेस्टइंडीज में रहा है। वेस्टइंडीज में खेले 7 टेस्ट मैचों में एंडरसन ने 24.92 की औसत से 7 विकेट लिये हैं। लेखक: किसलय श्रीवास्तव, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी