भारतीय टीम के इन 5 सितारों ने भी खेला है अंडर-19 विश्व कप

#2) सुरेश रैना

सुरेश रैना ने 2002 में इंग्लैंड और श्रीलंका के भारतीय अंडर-19 टीम के दौरे के दौरान अपना नाम कमाया। ​इस खिलाड़ी ने 2003 में उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान में आयोजित अंडर-19 एशियाई वनडे चैम्पियनशिप के लिए चुना गया। इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्होंने 2004 के आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश ने की थी। 2004 के आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में सात मैचों में खेलने वाले रैना टूर्नामेंट में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें उन्होंने 35.28 के औसत से 247 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन था। जब वह सिर्फ 19 वर्ष के थे तब उन्होंने 2005 जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना वनडे पदार्पण किया। हालांकि पांच साल बाद रैना ने उसी विपक्ष के खिलाफ 2010 में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि रैना तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जब उन्होंने वेस्टइंडीज में 2010 आईसीसी विश्व टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ग्रुप मैच में स्कोर किया। वह अब भारत के सीमित ओवरों के पक्ष में नियमित खिलाड़ी है और आईपीएल में बेहद सफल खिलाड़ियों में से एक हैं व आईपीएल के सर्वाधिक रन स्कोरर है।