भारतीय टीम के इन 5 सितारों ने भी खेला है अंडर-19 विश्व कप

#5)
सिद्धार्थ कौल

घरेलू सर्किट में अंडर-15, 17 और 19 स्तरों पर पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले सिद्धार्थ कौल ने 2007 में रणजी ट्रॉफी के लिए शुरुआत की थी। कौल ने 2008 में मलेशिया में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में विजयी भारतीय टीम के लिए खेला था। भारत ने कुआलालंपुर में खेले गये फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों (डकवर्थ लुईस नियम) से हराया। टूर्नामेंट में कौल भारत के संयुक्त उच्चतम विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें 4.2 मैचों की इकॉनमी से पांच मैचों में 10 विकेट लिये थे और यहां तक ​​कि मुश्किल फाइनल में शानदार आखिरी ओवर भी डाला था। हालांकि वह पंजाब टीम में लगातार सदस्य थे लेकिन उन्होंने इस साल तक राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बनाई। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने अद्भुत कार्यकाल की वजह से (2017 में 16 विकेट और 2018 संस्करण में 21 विकेट) उन्हें इस साल इंग्लैंड के दौरे के लिए वरिष्ठ टीम से बुलावा आ गया। पंजाब के आशाजनक तेज गेंदबाज ने जून 2018 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपनी टी-20 करियर की शुरुआत की और वर्तमान में इंग्लैंड में चल रही सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में 12 जुलाई, 2018 को अपना पदार्पण किया। लेखक- अश्वन राव अनुवादक- सौम्या तिवारी

App download animated image Get the free App now