रोहित शर्मा
रोहित टीम भारत के उन खिलाड़ियो में से एक है जो जब फार्म में हों तो विरोधियों के आधे हौसले तो ऐसै ही पस्त हो जाते हैं। भारतीय टीम के एक ऐसै सितारे है जो अपनी दमदार औऱ आक्रामक बल्लेबाज़ी से विरोधियो के छक्के छुड़ा देते हैं। एकदिवसीय मैच में 2 बार दोहरा शतक बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी है रोहित, जो अपने आप में यादगार है । वैसै मुम्बई के इस शानदार खिलाड़ी को कई नामो से पुकारा जाता है रो हिटमैन और शाना कुछ खास नाम है। रो नाम तो रोहित को उनकी पत्नि ने दिया और धीरे धीरे टीम में भी रोहित के इस नाम ने जगह बना ली। वहीं रोहित का शाना नाम युवराज सिंह की देने है। वहीं 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक बनाने के बाद जहां रोहित को काफी वाहवाही और प्रशंसा मिली तो इसके साथ ही नया नाम भी मिल गया हिटमैन। अब ज्यादातर खेल प्रेमी रोहित को इसी नाम से जानते हैं। फिलहाल चोट के चलते रोहित भले ही टीम से बाहर हों लेकिन जल्दी ही पिच पर पसीना बहाते नज़र आऐंगे।