इन दिनों अपने टिकाऊ खेल की बदौलत रहाणे भारतीय टीम के नए मिस्टर भरोसे मंद को तौर पर नजर आ रहे हैं। हर मैच के साथ अपने बेहतर होते प्रदर्शन की बदौलत ही आज रहाणे एकदिवसीय मैच में अपनी जगह पक्की करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान है। महाराष्ट्र में जन्में इस बल्लेबाज को अपनी सधी हुई बल्लेबाज़ी औऱ शॉट खेलने की खास स्टाइल के लिए जाना जाता है। 28 साल के इस बल्लेबाज को लोग जिन्क्स और अज्जू के नाम से बुलाते हैं जिसमें से ज्यादातर लोग उन्हे अज्जू के नाम से पुकारते है, उनके घर वाले और पत्नी के अलावा साथी भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। यहां आपको ये भी बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को भी उनके साथी खिलाड़ी अज्जू नाम से ही पुकारते थे। हालाकिं जिन्क्स नाम का किस्सा थोड़ा दिलचस्प हैं। ये नाम मिला उन्हे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने के दौरान दरअसल आईपीएल में शेन वॉर्न के साथ खेलने के दौरान वॉन के लिए अजिंक्य का उच्चारण करना थोड़ा मुश्किल था तो शेन उन्हे जिंन्क्स के नाम से बुलाते थे।