शिखर धवन
शिखर धवन भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से एक है जो अपने खेल के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन स्टाइल को लेकर भी खासे चर्चित हैं। इनकी मूंछे स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी हैं औऱ शिखर के ही नक्शे कद़म पर अब उनके काफी प्रशंसको के लिए भी ये स्टाइल है। शिखर को उनके साथी खिलाड़ी गब्बर के नाम से पुकारते हैं इस नाम कि कहानी बड़ी दिलचस्प है। शोले का गब्बर तो आपको याद ही होगा, नहीं हैं तो बता दें कि शोले हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही है औऱ इसके ही विलेन किरदार का नाम गब्बर था। दरअसल धवन जब घरेलु मैच में खेलते थे तो फील्डिंग के वक्त अपनी टीम का मनोबल बढाने के लिए वो विरोधी टीम के लिए गब्बर के संवादों का इस्तेमाल करते थे औऱ धीरे धीरे यही उनकी आदत बन गई औऱ इसी से उनका नाम गब्बर पड़ गया। धवन के कुछ दोस्त इसके अलावा उन्हे जाट जी के नाम से भी बुलाते हैं।