मुरली विजय
मुरली विजय भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में स्टार प्लेयर हैं और अपने आप को एक अच्छे ओपनर के तौर पर साबित कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में अपने खेल में काफी सुधार करते हुए एक ठहराव और अपने खेलने के तरीके से लेकर मैदान पर अपने व्यवहार तक में वो पहले की तुलना में काफी सुलझे हुए नज़र आने लगे हैं। 32 साल के इस बल्लेबाज को टीम में मोंक यानि साधु कहा जाता हैं ।दरअसल मुरली ने एक बार पूरा सर मुंडवा लिया औऱ इसी के बाद से उनका ये नाम पड़ गया । हालांकि इसका कारण उन्होंने कभी नहीं बताया बार बार पूछे जाने पर उन्होने कहा कि उनका कोई निजी कारण हैं लेकिन वो निजी कारण आज तक कोई नहीं जानता।
Edited by Staff Editor