IPL 2018: 5 खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्ले-ऑफ़ में पहुंचा सकते हैं

अगर आप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के प्रशंसक हैं, तो निश्चित रूप से आप इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र में अपनी पसंदीदा टीम के प्रदर्शन से निराश होंगे। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को पूरी उम्मीद थी कि उनकी टीम इस बार अंततः ट्रॉफी जीतने में क़ामयाब होगी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं लगता। इस सीज़न में टीम में काफ़ी बदलाव देखने को मिले। सबसे उल्लेखनीय है क्रिस गेल का टीम से बाहर होना, जो अब तक आरसीबी टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। हालांकि इस सीज़न की चयनित टीम भी बहुत प्रतिभाशाली है। अब तक के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद ऐसे बहुत सारे स्टार क्रिकेटर आरसीबी के पास हैं जो अपनी टीम को फिर से टूर्नमेंट में वापस ला सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे पांच क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जो आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने और इस साल का अपना पहला आईपीएल खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

#1 क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से सबको प्रभावित किया। डी कॉक पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के सदस्य थे लेकिन इस सीज़न में वे विराट कोहली के नेतृत्व खेल रहे हैं। टीम में क्रिस गेल की ग़ैरमौजूदगी में आरसीबी को एक उपयुक्त प्रतिस्थापन की आवश्यकता थी, और ऐसा लगता है कि युवा डी कॉक टीम की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में सफल रहे हैं।

सहायक आंकड़े

आईपीएल में डी कॉक ने अब तक धुआंधार बल्लेबाज़ी की है। आईपीएल 2016 में दिल्ली की और से खेलते हुए उन्होंने बैंगलोर के ख़िलाफ महज 51 गेंदों पर 108 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। बाद में डी कॉक अपने पूर्व फ्रैंचाइजी (दिल्ली डेयरडेविल्स) से आरसीबी में चले गए। आईपीएल के मौजूदा सीज़न में भी उन्होंने अपनी आक्रामक शैली बरकरार रखी है। आरसीबी के लिए एक अर्धशतक लगा चुके इस बल्लेबाज़ से टीम को निश्चित रूप से आगे भी ऐसा शानदार प्रदर्शन जारी रखने की अपेक्षाएं होंगी।

उन्हें क्या करने की ज़रूरत है?

आरसीबी ने डी कॉक को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर इस्तेमाल किया है, जो कि एक अच्छा फ़ैसला है। उन्होंने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस साल के टूर्नामेंट में अब तक एक अर्धशतक भी लगाया है। हालांकि, वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहे हैं। डी कॉक टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं लेकिन उन्हें डेविड वॉर्नर की तरह ज़्यादा समय क्रीज़ पर बिताने की ज़रूरत है जिस से विरोधी टीम के गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ेगा और बाकी बल्लेबाज़ों के लिए ठोस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना आसान हो जाएगा। वे किसी भी मैच के परिणाम को पलटने का माद्दा रखते हैं लेकिन उन्हें आक्रमक शैली के साथ ही क्रीज पर अधिक समय बिताने की जरूरत है।

#2 विराट कोहली

हर क्रिकेट प्रशंसक, खिलाड़ी और दर्शक यह जानता हैं कि विराट कोहली में कितनी प्रतिभा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह आज विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। आरसीबी के कप्तान होने के नाते, वे इस टूर्नामेंट में अपनी टीम की ख़िताबी जीत के मुख्य सूत्रधार हो सकते हैं।

सहायक आंकड़े

विराट कोहली पहले ही एक संक्षिप्त अवधि के लिए ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल के वर्तमान सीज़न में उन्होंने 60 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं जो यह इंगित करता है कि आने वाले मैचों में वे अपनी टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

उन्हें क्या करने की ज़रूरत है?

सीधे शब्दों में कहें तो कोहली को बल्ले से और ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। कप्तान के तौर पर यह सीज़न उनके लिए अच्छा नहीं रहा है, और वे कप्तानी में वो आक्रमकता नहीं ला पाए हैं जिसके लिए वे जाने जाते हैं। आरसीबी ने गेंदबाजी विभाग में अब तक अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है, जिस पर कप्तान कोहली को ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने गेंदबाजों का सही तरीके से उपयोग ना करने के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आरसीबी के पास बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। कप्तान के तौर पर कोहली को मैदान में और आक्रमकता और संजीदगी दिखाने की ज़रूरत है। उन्हें अपने गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल करने और उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है।

#3 एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें परिचय की कोई आवश्यकता नहीं है। वे आक्रमक और अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी लोकप्रियता से हम सब भली भांति परिचित हैं। आईपीएल में डीविलियर्स दो सत्रों के लिए आरसीबी टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं और कप्तान कोहली की तरह वे भी टीम को ख़िताब जीताने के लिए उत्सुक होंगे। निश्चित रूप से वे आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और अब तक टीम के अभिन्न अंग रहे हैं।

सहायक आंकड़े

एबी डीविलियर्स इस सीज़न में बेहतरीन फार्म में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने हर विरोधी गेंदबाज़ के ख़िलाफ मैदान में मनचाहे शॉट्स लगाए हैं। डीविलियर्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो ज़ल्दी से बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं और शॉट्स लगाने के नए तरीकों को खोजने की उनकी क्षमता उन्हें दुनिया का अनूठा बल्लेबाज़ बनाती है। डीविलियर्स किसी भी गेंदबाजी पक्ष के हमले को तहस नहस करने में सक्षम हैं। निश्चित रूप से आने वाले मैचों में आरसीबी इससे लाभान्वित होगी।

उन्हें क्या करने की ज़रूरत है?

सही मायनों में डीविलियर्स वही कर रहे हैं जो उन्हें करने की ज़रूरत है। मैच के दौरान जब टीम को उनकी ज़रूरत होती है, वे पहले पारी को संभालते हैं और फिर आक्रमक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं। इस दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आगे भी इसी अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते रहें - खासकर ग्रुप मैचों के अंतिम चरण में।

#4 युज़वेन्द्र चहल

युज़वेन्द्र चहल इस समय क्रिकेट में सबसे खतरनाक स्पिनर्स में से एक हैं। टी -20 क्रिकेट के इतिहास में वे केवल दो स्पिनरों में से एक हैं जिन्होंने 6 विकेट लिए हैं। उनकी धारदार गेंदबाज़ी और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें कप्तान विराट कोहली का भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया है। आईपीएल सत्रों के दौरान उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस फॉर्म को चहल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कायम रखा है। वे एक ऐसे गेंदबाज़ है जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।

सहायक आंकड़े

चहल टी -20 क्रिकेट के इतिहास में केवल दो स्पिनर्स में से एक हैं जिन्होंने 6 विकेट लिए हैं, जो उनकी विकेट लेने की क्षमताओं को रेखांकित करता है। उन्होंने इस आईपीएल सीज़न में अपनी गेंदबाज़ी से विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को बाँध कर रख दिया है। उनके इसी प्रदर्शन से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी प्रभाव डाला है और दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।

उन्हें क्या करने की ज़रूरत है?

चहल को वह फॉर्म फिर से हासिल करने की जरूरत है जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी। इस सीज़न में आरसीबी की टीम गेंदबाजी विभाग में स्पष्ट रूप से संघर्ष कर रही है, ऐसे में चहल कोआक्रमक और चतुराईपूर्ण गेंदबाजी करने की ज़रूरत है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करने वाली टीमें अब तक बड़ी आसानी से रन बनाती आईं हैं और कोई भी गेंदबाज़ विरोधी बल्लेबाज़ों को ज़्यादा परेशान नहीं पाया है। विशेष रूप से उपमहाद्वीप स्थितियों में एक स्पिनर की भूमिका काफी अहम मानी जाती है। चहल को अपने खेल में और सुधार करने की ज़रूरत है और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ट दें।

#5 टिम साउदी

टिम साउदी एक अविश्वसनीय प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। आपको याद होगा 2011 के विश्वकप में उन्होंने कितना बढ़िया प्रदर्शन किया था और 10 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी गेंदबाज़ी क्षमताओं की बात करें तो साउदी एक अच्छे यॉर्कर विशेषज्ञ माने जाते हैं और डेथ ओवरों में वे हमेशा अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं।

सहायक आंकड़े

टिम साउदी ने टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो बार पांच विकेट लिए हैं, जो साबित करता है कि यह किवी तेज गेंदबाज कितना खतरनाक हो सकता है। उनकी राष्ट्रीय टीम न्यूजीलैंड द्वारा डेथ ओवरों में उनका प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाता है।

उन्हें क्या करने की ज़रूरत है?

साउदी को अपना सर्वश्रेष्ट खेल दिखने की ज़रूरत है। वे एक बढ़िया स्ट्राइक गेंदबाज है और न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने ख़ासकर डेथ ओवरों में बहुत ही शानदार गेंदबाज़ी की है। हालाँकि उन्होंने इस साल के आईपीएल में अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि साउदी आरसीबी टीम की गेंदबाज़ी की मुख्य धुरी हैं। उन्हें अपने वर्तमान प्रदर्शन में सुधार करने और पारी की शुरुआत में ज़ल्दी विकेट लेने की जरूरत है। कप्तान कोहली को आने वाले मैचों में उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। चहल के साथ मिलकर साउदी विरोधी बल्लेबाज़ो पर अधिक दबाव डाल सकते हैं और अपनी टीम की ख़िताबी जीत के सूत्रधार बन सकते हैं। लेखक: मासूम अली अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor