5 ऐसे मौजूदा टेस्ट खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिल पाई है पहचान

dean-elgar-1470406852-800
#4 मोमिनुल हक़ (बांग्लादेश)
mominul-haque-1470406515-800

बांग्लादेश टीम भले ही वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करती चली आरही है पर टेस्ट क्रिकेट में उसे अपनी पहचान बनाना अभी भी बाकी है। पर इस टीम के लिए एक अच्छी खबर ये रही है कि टीम को एक मोमिनुल हक़ के रूप में एक अच्छा बल्लेबाज़ मिला है। हक़ ने साल 2013 में श्रीलंका के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था। अपने सफ़र की शानदार शुरुआत करते हुए हक़ ने अपनी पहली तीन पारियों में दो अर्धशतक लगाया था, जिसमें 55 रन और 64 रन की पारी शामिल है। उसके तुरंत बाद ही हक़ ने अपनी छठी पारी में अपना पहला शतक जड़ दिया और जिसमें उन्होंने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 181 रनों की पारी खेली। उसके बाद उसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में हक़ ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली। हक़ डीविलियर्स के रिकॉर्ड के भी काफी नज़दीक पहुंच गए जब उन्होंने लगातार 11 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रन बनाये, डीविलियर्स के नाम लगातार 12 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रन हैं। इस बेहतरीन प्रतिभा के बावजूद भी हक़ टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए।

App download animated image Get the free App now