पिछले पांच साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे ब्रेथवेट के नाम 29 टेस्ट मैच दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 33.69 के औसत से रन बनाये हैं। वेस्टइंडीज़ टीम एक लम्बे समय से सलामी बल्लेबाज़ के स्थान के लिए जूझ रही है। ब्रेथवेट के नाम टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन तो नहीं हैं पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने जो धीरज दिखाया है वो वाकई में काबिले तारीफ है। क्रीज़ पर घंटों टिक पाने की प्रतिभा की वजह से उनके अंदर एक सम्पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज़ की झलक नज़र आती है। शायद यही वजह है कि 23 वर्षीय ये खिलाड़ी क्रिकेट के किसी और फ़ॉर्मेट में अपनी जगह बनाने में असफल रहा है। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 129, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 106, इंग्लैण्ड के विरुद्ध 116 और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 94 और 85 रन की पारी की बदौलत ब्रेथवेट एक उभरते हुए सितारे के रूप में सामने आये हैं।