#2. स्टीव स्मिथ का गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी करना
आधुनिक क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज कहे जाने वाले स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज की थी। 13 जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पदार्पण करने वाले स्टीव स्मिथ एक गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे।
2010 में हुए टी20 विश्व कप में स्मिथ 7 मुकाबलों में 11 विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ साथ 2010-11 की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ को बल्लेबाज के तौर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला और उन्होंने पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया और यह दौरा स्मिथ के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ, हालांकि आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 4-0 से टेस्ट सीरीज हार गई।
लेकिन स्मिथ ने बतौर बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ दी। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने बतौर बल्लेबाज कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2015, 2016, 2017 में आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे और आज उनके नाम बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड दर्ज है।