#1. सचिन तेंदुलकर का तेज गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी करना
![Image result for sachin tendulkar dennis lillee](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/85fbe-15468663962744-800.jpg 1920w)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद सचिन तेंदुलकर ने किया था।
बात 1987 की है जब चेन्नई में सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे तब उन्होंने डेनिस लिली से मुलाकात की थी और उस वक्त तक सचिन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज गेंदबाज बनने का ख्वाब देखा करते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने उन्हें सलाह दिया कि वह गेंदबाजी छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान दें।
सचिन ने लिली की इस सलाह को गंभीरता से लिया और नतीजा आज सबके सामने है। सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए है जो कि तोड़ना लगभग नामुमकिन है । सचिन तेंदुलकर ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट को अलविदा कहा था। सचिन तेंदुलकर ने लिली को उनके 68 वें जन्मदिन पर एक वीडियो संदेश द्वारा इस सलाह के लिए दिल से धन्यवाद कहा था।
Get Cricket News In Hindi Here