चेतेश्वर पुजारा की 5 यादगार पारियां

pujara1_660_111612051248
#2) 145, तीसरा टेस्ट, कोलंबो, भारत का श्रीलंका का दौरा, 28 अगस्त-1 सितंबर, 2015
Cheteshwar-Pujara-scored-his-7th-Test-ton2

भारत-श्रीलंका की भिड़त के इतिहास में पुजारा की यह 145 रनों की पारी, किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। सीरीज 1-1 से बराबर थी। सीरीज इस टेस्ट से ही निर्धारित होनी थी। श्रीलंका ने भारतीय पारी को 173/6 के स्कोर पर रोक दिया था। उनके पास सभी भारतीय बल्लेबाजों का तोड़ था, पुजारा के अलावा। पुजारा कोहली के साथ 50 रन, रोहित शर्मा के साथ 55 रन और नमन ओझा के साथ 54 रनों की साझेदारी कर चुके थे। मैच का रुख तो तब बदला, जब उन्होंने अमित मिश्रा के साथ मिलकर 104 रनों की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। 57 रन बनाकर मिश्रा भी पवेलियन लौट गए, लेकिन पुजारा (145 रन, 289 गेंद) नाबाद रहे। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 117 रनों से मैच और 2-1 से सीरीज जीत ली।