यह पुजारा की न सिर्फ यादगार बल्कि सर्वश्रेष्ठ पारियों में से भी एक है। पुजारा ने 525 गेंदों का सामना किया और 202 रनों की पारी खेली। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में खेली गई सबसे ज्यादा गेंदें हैं। उनकी यह पारी इस मायने में भी अहम थी कि कंगारुओं ने पहली पारी में भारत के सामने 451 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। पुजारा की मजबूत पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 603 रन बनाकर पारी घोषित की। आखिरकार मैच ड्रॉ हो गया। मैच ड्रॉ जरूर रहा, लेकिन पुजारा की पारी की बदौलत सीरीज का रोमांच बना रहा। लेखकः प्रसेनजीत, अनुवादकः देवान्श अवस्थी
Edited by Staff Editor