विनय कुमार ने कर्नाटक क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है। लेकिन उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर भारत के लिए बहुत ही खराब रहा है। कुमार ने 9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वें और अंतिम वनडे मैच में 102 रन दिए थे। बंगलौर में हुआ ये मैच कुमार का नीली जर्सी में आखिरी मैच साबित हुआ। भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा के दोहरे शतक की मदद से 383 रन बनाये थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को करारा जवाब देते बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। कुमार ने खराब लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की जिसकी वजह से ग्लेन मैक्सवेल, शेन वाटसन और जेम्स फाकनर ने उनकी खूब धुनाई की। इस मैच में उनका गेंदबाज़ी विश्लेषण 9-0-102-1 था। हालाँकि भारत ने इस मैच को जीत लिया था। साथ ही सीरीज भी 3-2 से अपने नाम की थी।
Edited by Staff Editor