मैं उस ऐतिहासिक मैच का अंग था जिसमें 872 रन बने थे। लेकिन मेरा ये आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था। अंदाजा लगाइए मैं कौन हूँ? हाँ, मैं मिक लेविस हूँ, ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज़ ने एक वनडे में 113 रन खर्च किए। इस वजह से उनके नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। ये बीते दशक का महान मैच था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें प्रोटेस ने 434 रन के लक्ष्य को हासिल करके सीरिज 3-2 से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में विशेष रूप से हर्शल गिब्स, ग्रेम स्मिथ, मार्क बाउचर ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। लेविस उनमे से एक थे। कोई भी गेंदबाज़ जब इस तरह से अपने करियर की शुरुआत करता है, तो उसे वापसी करने में बहुत कठिनाई हो जाती है। लेविस को अब सिर्फ एक वनडे में सबसे ज्यादा रन देने के लिए याद किया जाता जाता है।