#2. प्रियांक पांचाल
प्रियांक पांचाल भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं क्योंकि अहमदाबाद के 28 वर्षीय खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और इस टूर्नामेंट में वह अब तक 887 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, यह रन उन्होंने लगभग 70 की औसत से बनाए हैं। इनमें चार शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं।
इससे पहले, पिछले सीजन में, उन्होंने 60 से अधिक की औसत के साथ कुल 542 बनाए थे। लेकिन समय के साथ-साथ पांचाल का प्रदर्शन और बेहतर हुआ है। गुजरात के भरोसेमंद बल्लेबाज ने घरेलू सर्किट में 76 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इनमें 5400 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। हाल ही में प्रियांक पांचाल ने महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार 141 रन बनाए थे। जबकि कुछ हफ़्ते पहले रेलवे और कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए थे।