आईपीएल नीलामी में इस प्रतिभावान खिलाड़ी के लिए 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। इससे जाहिर होता है कि इस खिलाड़ी में लोगों को कितनी क्षमता दिखती है। सिराज के पिता ऑटो चलाते हैं। सिराज हैदराबाद रणजी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। 2016 सीजन में उन्होंने टीम की ओर से 41 विकेट लिए और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। आईपीएल में महंगी बोली को सही ठहराते हुए सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6 मैचों में 10 विकेट झटके। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी गति और बाउंस से पहले ही फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों का दिल जीत चुका है। रणजी 2016 के क्वॉर्टर फाइनल में सिराज ने मुंबई के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आईपीएल-10 में गुजरात लायन्स के खिलाफ 4 विकेट का शानदार स्पेल डाला। ये दोनों बड़े प्रदर्शन सिराज की असाधारण योग्यता पर मुहर लगाते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 12 मैचों में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 45.3 का है और उन्होंने अपने खाते में कुल 49 विकेट जोड़े हैं। अगर आने वाले समय में वह चोटिल होने से बचे रहे और इस तरह का प्रदर्शन जारी रख पाए, तो उनके टीम इंडिया में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।