आईपीएल के 2 सीजन्स में खेले गए 11 मैचों में सिद्धार्थ सिर्फ 11 विकेट ले सके। लेकिन टूर्नामेंट के पिछले सीजन में इस गेंदबाज ने बाजी पलट कर रख दी और सनराइजर्स हैदराबाज के सबसे प्रभावी तेज गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए। आईपीएल 2017 में उन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट चटकाए और उनका स्ट्राइक रेट (13.37) भी कमाल का रहा। 2017 आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बल पर कौल की लोकप्रियता जरूर बढ़ी, लेकिन यह पहली बार नहीं था जब उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया था। इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने 2007/08 में पदार्पण किया था और तब से वह पंजाब के स्ट्राइक बोलर रहे हैं। उनके नाम पर 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 163 विकेट दर्ज हैं। 2016 रणजी सीजन उनके लिए खास साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 8 मैचों में 35 विकेट चटकाए और उन्हें ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम में भी चुना गया। इस मैच में कौल ने 8 विकेट चटकाए। मैच की पहली पारी में कौल ने 5 विकेट का स्पेल डाला। हालिया त्रिकोणीय श्रृंखला में भी वह इंडिया A के स्टार परफॉर्मर रहे। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए। पिछले 2 सत्रों से कौल बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका देना बुरा सौदा नहीं है।