#2 जयदेव उनादकट
आईपीएल के 6 सीजन खेलने के बाद अंततः उनादकट को 2017 में एक अच्छा सीजन मिला, जब 12 मैचों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए। 2010 अंडर-19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन के बल पर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स तक का सफर तय किया। दिग्गज वसीम अकरम ने उनकी जमकर तारीफ की। भारत की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। डेब्यू मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस लौटना पड़ा। तब से वह सौराष्ट्र के पेस डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे हैं। 2013 में उन्हें कुछ एकदिवसीय मैचों में भी मौका दिया गया, लेकिन वह उसे भुना नहीं सके। 2017 आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब उनकी लय वापस आ गई है। संभावना है कि उन्हें वनडे या टी-20 टीम में जगह मिल जाए। 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 181 विकेट का आंकड़ा किसी आम खिलाड़ी का नहीं माना जा सकता।