क्रिस्ट तमिलनाडु की ओर से 4 घरेलू सत्र खेल चुके हैं और हर मौके पर टीम के पेस डिपार्टमेंट को लीड किया है। 35 विकेट के साथ वह रणजी में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। साथ ही, विजय हजारे ट्रॉफी में 20 विकेट के साथ वह पहले नंबर पर रहे। इस प्रदर्शन के बल पर उन्हें इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट 2016 के लिए अंडर-23 टीम में चुना गया। क्रिस्ट 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 69 विकेट ले चुके हैं। उनका औसत 29.89 का रहा है। रणजी 2016 के क्वॉर्टर फाइनल में 6 विकेट लेकर क्रिस्ट ने कर्नाटक के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा दीं। टीम महज 88 रनों पर सिमटकर रह गई। आखिरी रणजी सत्र के बाद दिग्गज मैक्ग्रा ने क्रिस्ट और उनके साथी के. विग्नेश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘अश्विन बेहद क्षमतावान हैं और वह अच्छी स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं। यह अच्छी बात है कि रणजी के इस सीजन में उन्होंने पर्याप्त ओवर डाले और पर्याप्त विकेट भी लिए। तेज गेंदबाजों की तैयारी ऐसी ही होनी चाहिए।’