5 घरेलू तेज गेंदबाज जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं

rush-kalaria-1475804975-800

भारत ने क्रिकेट जगत को कई दिग्गज स्पिन गेंदबाज दिए हैं लेकिन भारतीय लाइन-अप में तेज गेंदबाजों कम ही देखने को मिलते हैं। असल में, सिर्फ तीन ही ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने करियर को बुलंदियों तक पहुंचाया जिसमें कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान का नाम शामिल है। मौजूदा दौर में, कई ऐसे प्रतिभावान तेज गेंदबाज हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन से आने वाले समय में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज बनने का माद्दा रखते हैं। उनमें से सबसे प्रतिष्ठित इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव हैं। जब टीम मेनेजमैंट उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में बदलाव करती है उस वक्त इशांत शर्मा बॉलिंग अटैक का प्रतिनिधित्व करते हैं। फिलहाल ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाए हुए हैं लेकिन भविष्य को देखते हुए उनके विकल्प तलाशे की जरुरत है। घरेलू क्रिकेट में ऐसे ही हुनरबाज तेज गेंदबाजों को खोजने के लिए हमने ये आर्टिक पोस्ट किया है। ये हैं वो पांच तेज गेंदबाज हैं जो आने वाले समय में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं: #5 रूश कलारिया (गुजरात) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूश कलारिया गुजरात की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अंडर-19 में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। रूश उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। अपने इस छोटे-से फॉर्स्ट क्लास करियर में, इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपनी तुफानी गेंदबाजी से 28 मैचों में 24 की औसत से 78 विकेट हासिल किए। 2014-15 सीजन मे रणजी में गुजरात के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला जहां उन्होंने 12/104 रहा जिसकी वजह से उनकी टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। रूश एक अच्छे लॉउर ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं उनकी फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 से ज्यादा की औसत है और इसके साथ उनके नाम दो शतक भी शामिल हैं। ये युवा तेज गेंदबाज अगर इसी तरह अपनी शानदार बॉलिंग अटैक जारी रखता है तो जाहिर तौर पर रूश भरत की टेस्ट टीम में जगह पाने के दावेदार रहेंगे। #4 कृष्णा दास (असम) krishna-das-cricinfo-1475766360-800 असम के मीडिम पेसर, कृष्णा दास ने पिछले कई घरेलू सीजन में अपनी गेंदबाजी का खूब जलवा दिखाया है। दास ने फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया है और उन्होंने 22.02 की औसत से 33 मैचों में जबर्दस्त 119 विकेट हासिल किए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/21 रहा है। रणजी ट्रॉफी के 2015-16 सीजन में, इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 50 विकेट झटके और सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें ईरानी कप में रणजी विनर मुम्बई के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया में शामिल किया गया। भविष्य को देखते हुए ये एकदम सही वक्त है कृष्षा दास को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौका देने का। #3 अनुरीत सिंह (रेलवे) anureet-singh-cricinfo-1475767585-800 हाल ही के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे के तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2008 में फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर्नाटक के खिलाफ डेब्यू किया था और अपने पहले मैच की दूसरी पारी मे ही बेहतरीन प्रदर्शन कर 49 रन देकर 6 विकेट झटके थे। अनुरीत ने अब तक कुल 48 फॉर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.30 की औसत से 185 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं और इसमें उनके एक मैच में 14 विकेट झटकने का कारनामा भी शामिल है। रणजी 2015-16 सीजन में अनुरीत ने अपना जलवा कायम रखते हुए महज 7 मैचों में 36 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी ये तेज गेंदबाज अपना जादू दिखाने में कामयाब रहा है। इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अनुरीत सिंह को कम से कम भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलना चाहिए। #2 नाथू सिंह (राजस्थान) nathu-singh_0602cn_750 मौजूदा दौर में नाथू सिंह देश के सबसे अच्छे उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं और 2015 में करियर का आगाज करने के साथ ही उनके खेल पर लोगों की नजर रहने लगी। हालांकि उनके फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े उनकी क्षमता को दर्शाने में काफी सफल नहीं रहे लेकिन उनकी रॉ पेस उनका सबसे बड़ा हथियार है। पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ डेब्यू करने वाले नाथू सिंह ने अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया और मैच की दूसरी पारी में ही 87 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें दो दिन के खेल के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉर्ड प्रेजिडेंट्स इलेवन के लिए चुना गया, जहां उन्होंने अपनी रफ्तार, फ्री फ्लोइंग एक्शन और स्वाभाविक इन-स्विंगर्स से एबी डिविलियर्स एंड कम्पनी को परेशानी मे डाला। अपने अब तक के छोटे-से करियर मे अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके नाथू जल्द ही भारतीय टीम में अपनी आक्रमक गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं। #1 शार्दूल ठाकुर shardul-thakur-1475770667-800 पिछले कई घरेलू सीजन में तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शार्दूल नम्बर वन पर हैं। इस 24 वर्षीय स्टार गेंदबाज ने मौजूदा रणजी चैंपियन मुम्बई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 41 विकेट लेकर मुम्बई की सफलता में अपना योगदान दिया। 2014-15 रणजी सीजन में शार्दूल ने कर्नाटक के विनय कुमार के साथ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज का तमगा हासिल किया। इस दौरान तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 20.81 की औसत से 48 विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया। साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर भी शार्दूल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन मौजूदा सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications