5 घरेलू तेज गेंदबाज जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं

rush-kalaria-1475804975-800
#4 कृष्णा दास (असम)
krishna-das-cricinfo-1475766360-800

असम के मीडिम पेसर, कृष्णा दास ने पिछले कई घरेलू सीजन में अपनी गेंदबाजी का खूब जलवा दिखाया है। दास ने फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया है और उन्होंने 22.02 की औसत से 33 मैचों में जबर्दस्त 119 विकेट हासिल किए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/21 रहा है। रणजी ट्रॉफी के 2015-16 सीजन में, इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 50 विकेट झटके और सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें ईरानी कप में रणजी विनर मुम्बई के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया में शामिल किया गया। भविष्य को देखते हुए ये एकदम सही वक्त है कृष्षा दास को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौका देने का।