5 घरेलू तेज गेंदबाज जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं

rush-kalaria-1475804975-800
#3 अनुरीत सिंह (रेलवे)
anureet-singh-cricinfo-1475767585-800

हाल ही के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे के तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2008 में फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर्नाटक के खिलाफ डेब्यू किया था और अपने पहले मैच की दूसरी पारी मे ही बेहतरीन प्रदर्शन कर 49 रन देकर 6 विकेट झटके थे। अनुरीत ने अब तक कुल 48 फॉर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.30 की औसत से 185 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं और इसमें उनके एक मैच में 14 विकेट झटकने का कारनामा भी शामिल है। रणजी 2015-16 सीजन में अनुरीत ने अपना जलवा कायम रखते हुए महज 7 मैचों में 36 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी ये तेज गेंदबाज अपना जादू दिखाने में कामयाब रहा है। इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अनुरीत सिंह को कम से कम भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलना चाहिए।