5 घरेलू तेज गेंदबाज जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं

rush-kalaria-1475804975-800
#2 नाथू सिंह (राजस्थान)
nathu-singh_0602cn_750

मौजूदा दौर में नाथू सिंह देश के सबसे अच्छे उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं और 2015 में करियर का आगाज करने के साथ ही उनके खेल पर लोगों की नजर रहने लगी। हालांकि उनके फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े उनकी क्षमता को दर्शाने में काफी सफल नहीं रहे लेकिन उनकी रॉ पेस उनका सबसे बड़ा हथियार है। पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ डेब्यू करने वाले नाथू सिंह ने अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया और मैच की दूसरी पारी में ही 87 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें दो दिन के खेल के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉर्ड प्रेजिडेंट्स इलेवन के लिए चुना गया, जहां उन्होंने अपनी रफ्तार, फ्री फ्लोइंग एक्शन और स्वाभाविक इन-स्विंगर्स से एबी डिविलियर्स एंड कम्पनी को परेशानी मे डाला। अपने अब तक के छोटे-से करियर मे अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके नाथू जल्द ही भारतीय टीम में अपनी आक्रमक गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

App download animated image Get the free App now