Ad
पिछले कई घरेलू सीजन में तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शार्दूल नम्बर वन पर हैं। इस 24 वर्षीय स्टार गेंदबाज ने मौजूदा रणजी चैंपियन मुम्बई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 41 विकेट लेकर मुम्बई की सफलता में अपना योगदान दिया। 2014-15 रणजी सीजन में शार्दूल ने कर्नाटक के विनय कुमार के साथ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज का तमगा हासिल किया। इस दौरान तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 20.81 की औसत से 48 विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया। साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर भी शार्दूल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन मौजूदा सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया।
Edited by Staff Editor