आदित्य तारे मुंबई रणजी टीम के कप्तान हैं। जिनकी कप्तानी में मुंबई इस बार रिकॉर्ड 41वीं बार चैंपियन बना है। तारे की भूमिका इसमें काफी अच्छी रही है। उन्होंने 10 मैचों में 40.64 के औसत से 569 रन बनाये हैं। इस आईपीएल में तारे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं, वह मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज़ हैं। इस बार तारे को 3 मैच में खेलने का मौका भी मिला। लेकिन उन्होंने इन मौकों को अच्छे से नहीं भुनाया। जिसके बाद उन्हें मौके भी नहीं मिले। टीम में नमन ओझा की मौजूदगी की वजह से तारे को बतौर विकेटकीपर भी मौके नहीं मिल पाए।
Edited by Staff Editor