हरियाणा के इस तेज गेंदबाज़ ने रणजी ट्राफी में कमाल की गेंदबाज़ी की थी। 8 मैचों में पटेल ने 22 विकेट लिए थे। उनकी लाइन लेंथ काफी अच्छी मानी जाती है। इसके आलावा सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी उन्होंने 7.30 के इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए थे। हालांकि आरसीबी की तरफ से खेलते हुए हर्शल पटेल के लिए ये सीज़न काफ़ी निराशा भरा रहा। उन्हें 5 मैचों में मात्र 1 विकेट मिले हैं। साथ ही उनका इकॉनमी रेट भी 10.50 का रहा। ऐसे में हर्शल के लिए ये सीजन भुलाने वाला होगा।
Edited by Staff Editor