5 भारतीय घरेलू कीर्तिमान जो शायद कभी नहीं टूटे

5
#1 प्रेमंग्सू चटर्जी- प्रथम श्रेणी मैचों की पारी में 10 विकेट
1

अगर किसी कीर्तिमान के टूटने की सबसे कम उम्मीद है तो वह है प्रेमंग्सू चटर्जी द्वारा एक पारी में लिया गए सभी 10 विकेट का कीर्तिमान है। बंगाल के इस माध्यम गति के गेंदबाज ने 1956/57 में असम के खिलाफ यह कारनामा किया था। चटर्जी ने उस पारी में 20 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किये थे और आज भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और भविष्य में भी इसके टूटने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लगभग 140 वर्षों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा सिर्फ 2 बार किया गया है जब जिमी लेकर और अनिल कुंबले ने पारी के सभी 10 विकेट हासिल किये थे। इससे पता चलता है कि इस कीर्तिमान को तोड़ना कितना मुश्किल काम है। लेखक- चैतन्य हलगेकर अनुवादक-ऋषिकेश सिंह

App download animated image Get the free App now