5 ऐसी सलामी जोड़ी जो कि हम एकदिवसीय क्रिकेट में कभी नहीं देखेंगे

# 3 नाथन एस्टल और मार्टिन गप्टिल
864aa-1508710207-800

नाथन एस्टल को बल्लेबाज़ी करते हुए देखना एक सुखद अनुभव होता है। एक खतरनाक सलामी बल्लेबाज होने के अलावा, वह एक उपयोगी मध्यम तेज गेंदबाज और एक विश्वसनीय क्षेत्ररक्षक भी साबित हो सकते हैं । इस ऑलराउंडर ने अपने कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के साथ लगातार ओपनिंग की । न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर या फ्लैट पिचों वाले मैदानों पर मार्टिन गप्टिल के पास विपक्षी गेंदबाजों की गेंदों को मैदान के बाहर भेजने की क्षमता है। हालांकि स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ वो थोड़ा कमजोर साबित हुए हैं फिर भी अगर ये जोडी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाती तो कीवी टीम की कहानी कुछ और होती। सलामी बल्लेबाज के रूप में आंकड़े: नाथन एस्टल - 191 मैच में 34.8 9 की औसत से 6176 रन और 72.72 की स्ट्राइक रेट, जिसमें 14 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं मार्टिन गप्टिल - 45.43 के औसत से 125 एकदिवसीय मैचों में 4907 रन और 88.71 की स्ट्राइक रेट, जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications