क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी आए और गए, पर उनमें से कुछ ऐसे हैं जिनके कारनामों की वजह से आज भी उनका नाम सबकी ज़ुबान पर रहता है। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में बड़े कारनामे किए लेकिन अपना नाम नहीं बना पाये।
क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका नाम तो किसी को याद नहीं होगा पर शायद उनके कारनामे किसी न किसी के तो दिलो दिमाग में ज़रूर होंगे। यहां 5 ऐसे खिलाड़ी जिनका नाम तो लोग भूल गए होंगे पर उनके कारनामे हैं जो शायद आपकी यादों से मिट गए होंगे तो उनपर ज़रा एक नज़र डाल लें।
#1 राहुल सांघवी - लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
साल 2002 के दिसम्बर में एक मैच के दौरान श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए विरोधि टीम द्वारा बनाए गए रनों में आधा रन खुद दिया था। आप ये पढ़कर चौंक ज़रूर रहें होंगे पर आपको बताता चलूँ कि विरोधि टीम ज़िम्बाब्वे उस मैच में मात्र 38 रन ही बना पाई थी।
वास ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम पर कहर बरसा दिया था और 8-3-19-8 का बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जबकि आखिरी की दो विकटें मुरलीधरण के नाम रही थी।
ऐसा ही कुछ कारनामा कुछ कारनाम किया था भारत के राहुल संघवी ने। राहुल ने 1996 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध लिस्ट-ए मैच में 15 रन देकर 8 विकेट झटके थे। राहुल ने भारत की तरफ से 1990-2000 के बीच में खेलते हुए एक टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले हैं।