हिमाचल क्रिकेट की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में राजीव ने लगभग दो दशक खेले हैं। पर नेशनल सेलेक्टर का आकर्षण नहीं हासिल कर पाये। साल 1999 में जम्मू कश्मीर के विरुद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे लंबी व्यक्तिगत पारी खेली थी। उस मैच में राजीव ने अपने सय्यम का परिचय दिया था। उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए पिच पर 1000 मिनट से भी ज़्यादा का समय बिताया था। इस विशाल पारी के दौरान राजीव ने 271 रन की पारी खेली थी जिसके लिए उन्होंने 728 गेंदें ली थी।
Edited by Staff Editor