भारतीय क्रिकेटर्स के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो शायद ही किसी को याद हों

1
#3 राजेश चौहान – बिना हारे हुए सबसे लंबा टेस्ट करियर
3

अगर कोई समर्थक 90 के दशक के क्रिकेटरों को याद करता होगा तो एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे वो चाह कर भी अपने जहां से नहीं निकाल पाया होगा। वो खिलाड़ी है राजेश चौहान जिन्हें भारतीय टीम में बेहतरीन ऑफ स्पिन करने के लिए जाना जाता है। राजेश चौहान को दुनिया भारत और पाकिस्तान के उस मैच के लिए याद करती है जब कराची में उन्होंने आखिरी ओवर में दिग्गज सकलैन मुश्ताक़ को छक्का मार कर भारत को जीत दिलाई थी। इसी के साथ साथ राजेश चौहान के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। अपने करियर में उन्होंने भारत के लिए कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से भारत एक भी मैच नहीं हारा है। इसीलिए चौहान के नाम 100% अपराजित का रिकॉर्ड है।