टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय गेंदबाजों के 5 सबसे जबरदस्त आखिरी ओवर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद शमी

टी20 क्रिकेट सबका पसंदीदा फॉर्मेट बन गया है। इसमें फैंस को कम समय ही में पूरा मनोरजंन मिलता है। 20-20 ओवरों का खेल होने के कारण बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं और इसी कड़ी में वो खूब चौके-छक्के भी लगाते हैं। यही वजह है कि फैंस को ये फॉर्मेट काफी ज्यादा पसंद आता है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक के 4 सबसे बेहतरीन मैच

टी20 में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं इसलिए सबका ध्यान उन्हीं की तरफ होता है लेकिन गेंदबाजों की भी भूमिका इस फॉर्मेट में काफी अहम होती है। कई बार गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच में जीत दिलाई है। इसीलिए आज हम बात करें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उन 5 मैचों की जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाया।

5.मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2020

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। कीवी टीम ने जबरदस्त तरीके से लक्ष्य का पीछा किया और आखिरी ओवर में उन्हें महज 9 रन चाहिए थे। क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन नाबाद 95 और रॉस टेलर 10 रन बनाकर मौजूद थे। ऐसे में मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी।

टेलर ने शमी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर लक्ष्य को और आसान बना दिया। अब 5 गेंद पर सिर्फ 3 रन चाहिए थे। लेकिन तीसरी गेंद पर केन विलियमसन आउट हो गए। यहां से मैच का रुख पूरी तरह बदल गया और आखिरी गेंद पर जब कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए थे तो रॉस टेलर बोल्ड हो गए और मैच टाई हो गया। इसके बाद भारतीय टीम ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।

4.जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, नागपुर 2017

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

नागपुर में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन चाहिए थे। क्रीज पर जो रूट और जोस बटलर थे। पहली ही गेंद पर रूट पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांचवी गेंद पर जोस बटलर को भी आउट कर दिया। बुमराह ने उस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और भारत 5 रनों से मैच जीत गया।

3.हार्दिक पांड्या vs बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप 2016

भारतीय खिलाड़ी सेलिब्रेट करते हुए
भारतीय खिलाड़ी सेलिब्रेट करते हुए

इस मुकाबले को भला कौन भूल सकता है। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे और उन्हें सिर्फ 11 रन आखिरी ओवर में चाहिए थे। कप्तान एम एस धोनी ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा।

उस ओवर की पहली गेंद पर महमदुल्लाह ने 1 रन लिया और दूसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने चौका लगाकर जबरदस्त सेलिब्रेशन किया। तीसरी गेंद पर भी रहीम ने चौका जड़ दिया और अब यहां से 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे और बांग्लादेश की जीत तय लग रही थी लेकिन तभी चौथी गेंद पर रहीम बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में धवन को कैच थमा बैठे। पांचवी गेंद पर महमदुल्लाह भी आउट हो गए।

आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए दो रनों की जरुरत थी और टाई के लिए 1 रन चाहिए थे। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बाई के रूप में एक रन लेने की कोशिश की लेकिन एम एस धोनी ने फुर्ती दिखाते हुए स्टंप बिखेर दिए और भारत ने सिर्फ 1 रन से ये रोमांचक मुकाबला जीत लिया।

2.श्रीसंत vs पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2007 ग्रुप स्टेज

श्रीसंत और एम एस धोनी
श्रीसंत और एम एस धोनी

इस मुकाबले को भारत ने बॉल आउट में जीता था क्योंकि ये मैच टाई हो गया था। भारत ने पहले खेलते हुए 141 रन बनाए और पाकिस्तान ने भी इतना ही स्कोर बनाया था। हालांकि एक समय पाकिस्तान एकदम जीत की स्थिति में थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 19 ओवर तक 6 विकेट पर 130 रन बना चुकी थी। आखिरी ओवर में उन्हें 12 रन चाहिए थे और मिस्बाह उल हक क्रीज पर थे। श्रीसंत को आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी कप्तान धोनी ने सौंपी। मिस्बाह ने श्रीसंत के उस ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर भारतीय फैंस को खामोश कर दिया। पहली 4 गेंदों पर ही 11 रन बनाकर पाकिस्तान ने मैच टाई करा लिया था और जीत के लिए उन्हें अगली दो गेंद पर सिर्फ 1 रन चाहिए था। लेकिन यहीं से मैच का रुख पलट गया। पांचवी गेंद पर मिस्बाह बीट हो गए और एक भी रन नहीं बना पाए और आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके साथ ही ये मैच टाई हो गया और बॉल आउट में भारत ने मैच अपने नाम कर लिया।

1.जोगिंदर शर्मा vs पाकिस्तान, 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल

जोगिंदर शर्मा अन्य खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट करते हुए
जोगिंदर शर्मा अन्य खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट करते हुए

जोगिंदर शर्मा के उस ओवर की बदौलत भारत ने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 19 ओवर तक 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे और उन्हें आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे।

पहली गेंद वाइड जोगिंदर शर्मा ने फेंकी और दूसरी गेंद पर उन्होंने मिस्बाह को कोई रन नहीं बनाने दिया। तीसरे गेंद पर मिस्बाह उल हक ने छक्का जड़ दिया। अब पाकिस्तान को सिर्फ 6 रनों की दरकार थी लेकिन तीसरी गेंद पर मिस्बाह ने स्कूप शॉट खेलना चाहा लेकिन श्रीसंत को कैच थमा बैठे और भारत ने 5 रन मैच जीतकर वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications