4.जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, नागपुर 2017
नागपुर में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन चाहिए थे। क्रीज पर जो रूट और जोस बटलर थे। पहली ही गेंद पर रूट पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांचवी गेंद पर जोस बटलर को भी आउट कर दिया। बुमराह ने उस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और भारत 5 रनों से मैच जीत गया।
3.हार्दिक पांड्या vs बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप 2016
इस मुकाबले को भला कौन भूल सकता है। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे और उन्हें सिर्फ 11 रन आखिरी ओवर में चाहिए थे। कप्तान एम एस धोनी ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा।
उस ओवर की पहली गेंद पर महमदुल्लाह ने 1 रन लिया और दूसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने चौका लगाकर जबरदस्त सेलिब्रेशन किया। तीसरी गेंद पर भी रहीम ने चौका जड़ दिया और अब यहां से 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे और बांग्लादेश की जीत तय लग रही थी लेकिन तभी चौथी गेंद पर रहीम बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में धवन को कैच थमा बैठे। पांचवी गेंद पर महमदुल्लाह भी आउट हो गए।
आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए दो रनों की जरुरत थी और टाई के लिए 1 रन चाहिए थे। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बाई के रूप में एक रन लेने की कोशिश की लेकिन एम एस धोनी ने फुर्ती दिखाते हुए स्टंप बिखेर दिए और भारत ने सिर्फ 1 रन से ये रोमांचक मुकाबला जीत लिया।